जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर अमृत सरोवरों में जल भराव शुरू, तपती गर्मी में राहत की उम्मीद*
*प्रशासन की त्वरित सक्रियता से ग्रामीणों, पशु-पक्षियों को मिलेगा जीवनदायिनी सहारा*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोंडा, 18 जून 2025*
जनपद गोंडा में भीषण गर्मी और जलस्रोतों के सूखने की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से अमृत सरोवरों और पारंपरिक तालाबों में जल भराव के निर्देश जारी किए हैं। उनके स्पष्ट व दूरदर्शी निर्देशों के अनुपालन में राजकीय नलकूपों से जल भरने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों—नलकूप खंड, ग्राम विकास तथा पंचायती राज—को निर्देशित किया गया है कि वे आपसी समन्वय से कार्य को शीघ्रता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता से पूर्ण करें। साथ ही, हर दिन की प्रगति रिपोर्ट शाम तक उनके कार्यालय और मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजी जाए, ताकि सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके। जिला विकास अधिकारी श्री सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लगभग 60 तालाबों में जल भराव का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे पहले मौखिक निर्देशों के तहत 1200 से अधिक तालाबों में भी सफलतापूर्वक जल भराव कराया गया था, जिससे सकारात्मक प्रभाव सामने आया। अधिशासी अभियंता, नलकूप खंड को निर्देशित किया गया है कि राजकीय नलकूपों के समीप स्थित अमृत सरोवरों में प्राथमिकता से जल भराव कार्य करें। खंड विकास अधिकारियों को सरोवरों की सूची तत्काल अधिशासी अभियंता को उपलब्ध कराने व कार्य की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करने के निर्देश मिले हैं।जिलाधिकारी ने इस अभियान को जल जीवन मिशन, पर्यावरणीय संतुलन और ग्रामीण जीवन के हितों से जोड़ते हुए शीघ्रता व संवेदनशीलता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *