अभ्युदय योजना: यूपीएससी-पीसीएस-एसएससी की तैयारी के लिए गोंडा में आयोजित हुई निःशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा, 490 छात्रों ने लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 28 जून 2025
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी और यूपीएसएसएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, जेल रोड, गोंडा में संपन्न हुई, जिसमें कुल 490 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रवेश परीक्षा में यूपीएससी और यूपीपीएससी के लिए 117 छात्र शामिल हुए, जबकि एसएससी और यूपीएसएसएससी की तैयारी करने वाले 373 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा का संचालन समाज कल्याण विभाग की निगरानी में हुआ। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, रा. आश्रम पद्धति विद्यालय गोंडा के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोर्स को-ऑर्डिनेटर रूपेश पांडे भी मौजूद रहे।

कोर्स को-ऑर्डिनेटर के अनुसार, परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए, जिनमें सामान्य ज्ञान, हिन्दी, गणित और तर्कशक्ति से संबंधित सवाल शामिल थे। यह प्रश्न पत्र विशेष रूप से आगामी यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी और यूपीएसएसएससी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।

परीक्षा का परिणाम 30 जून 2025 को घोषित किया जाएगा, जबकि कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार उन छात्रों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की आकांक्षा रखते हैं। इस योजना के अंतर्गत गोंडा जिले में दो प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *