जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या को तबादले पर कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई, कर्मियों ने उनके कार्यकाल को बताया प्रेरणा का स्रोत

गोंडा से आगरा स्थानांतरण पर सहयोगियों ने दी शुभकामनाएं, कार्यशैली और नेतृत्व की खुलकर की सराहना

*प्रदीप मिश्रा* प्रमुख संवाददाता।

Gonda News
बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या को आगरा जिले के लिए स्थानांतरित होने पर गुरुवार को उनके सहयोगियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कार्यालय परिसर में आयोजित इस सादगीपूर्ण लेकिन अत्यंत भावनात्मक कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और उनके भविष्य के कार्यकाल के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री मौर्या को पारंपरिक ढंग से माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके अब तक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कर्मचारियों ने एक प्रेरणास्रोत अधिकारी बताया, जिनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और सहज व्यवहार ने पूरे विभाग में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

कर्मचारियों ने कहा कि गोंडा में अपने दो वर्षों के सेवाकाल में श्री मौर्या ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही समन्वय और टीम भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारने और जनसहभागिता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली न केवल कर्मियों के लिए मार्गदर्शक रही बल्कि उन्होंने कठिन समय में भी संयमित और प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान किया।

इस अवसर पर सीडीपीओ राम प्रकाश मौर्या, रमा सिंह, नंदिनी घोष, नीतू रावत, लिपिक ज्ञानचंद, रंजीत, प्रबोध शेखर, राजकुमार, इमरान अली, सरोज तिवारी, अतुल यादव, पिंकी दुबे, सौरभ यादव, परेश आनंद सहित विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

समापन पर श्री मौर्या ने सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोंडा में बिताया गया यह कार्यकाल उनके लिए हमेशा विशेष रहेगा। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि यह स्थानांतरण एक नए अवसर के रूप में है, लेकिन गोंडा में मिले प्रेम, सम्मान और सहयोग को वे कभी नहीं भूल पाएंगे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे विभागीय जिम्मेदारियों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा और सहयोग से कार्य करते रहेंगे।

 अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट को मिला डीपीओ का चार्ज

डीपीओ मनोज कुमार मौर्या के तबादले के बाद शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट को डीपीओ का चार्ज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *