प्राइमरी स्कूल बंदी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के किसी भी प्राथमिक विद्यालय को बंद न किया जाए, क्योंकि इससे गरीब और वंचित तबके के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने इसे सरकार का जनविरोधी, छात्रविरोधी और गरीब विरोधी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अधिकतर किसान और मजदूर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, जो निजी और महंगे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते।
नेताओं ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा का अधिकार संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार है और सरकार को इसकी रक्षा करनी चाहिए, न कि स्कूल बंद करके इस अधिकार को कुचलना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि किसी विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है तो वहां जागरूकता अभियान चलाकर नामांकन बढ़ाया जाए, न कि विद्यालय को बंद किया जाए।
कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार दुबे, इरशाद अहमद, राजेंद्र तिवारी, रामराज सिंह, सुभाष चंद्र पांडे, मुजीब अहमद, श्रीमती संतोष ओझा, निशा खातून, वसीम सिद्दीकी, प्रदुम्न शुक्ला, हरीराम वर्मा, शहजादे मेवाती, अविनाश मिश्रा, विकास मनोहर श्रीवास्तव, जरनील हयात सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



