आशा मिश्रा को कांग्रेस जिला महामंत्री और प्रभारी विधि प्रकोष्ठ पद की जिम्मेदारी, पार्टीजनों ने दी शुभकामनाएं

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, संवाददाता।
कांग्रेस संगठन की मजबूती और सामाजिक सक्रियता में उल्लेखनीय योगदान देने वाली आशा मिश्रा को जिला कांग्रेस कमेटी, गोंडा के विधि प्रकोष्ठ की प्रभारी महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन पर यह मनोनयन पत्र जारी किया।

मनोनयन पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी संगठन के प्रति आपकी आस्था, सक्रियता और समाज सेवा की भावना को दृष्टिगत रखते हुए आपको जिला महामंत्री (विधि प्रकोष्ठ प्रभारी) नियुक्त किया जाता है। पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि आप पद से जुड़ी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और लगन से निर्वहन करेंगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह के साथ-साथ डिंपल सिंह, बेबी मिश्रा, सैयद महबूब अहमद, वसीम खान, राजेश ठाकुर, कुतुबुद्दीन डायमंड, यावर अब्बास एडवोकेट, आरिफ रजा एडवोकेट, नसीम खान एडवोकेट, जमील खान एडवोकेट, अशोक दुबे एडवोकेट, सच्चिदानंद मिश्रा एडवोकेट, गिरवर चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रद्युम्न शुक्ला एडवोकेट, शादाब खान एडवोकेट, हाजी जैनुल आब्दीन, सगीर खान, अशफाक अहमद, निशा खातून, शाहिदा अंजुम, आरिफ अली कुरैशी, अभिषेक तिवारी, जगदीश यादव, हरिराम वर्मा, राजू, सेवा दल सहित अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आशा मिश्रा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।

पार्टीजनों ने उम्मीद जताई कि आशा मिश्रा अपने नए दायित्व में संगठन की न्यायिक शाखा को और अधिक मजबूत करेंगी तथा पार्टी की नीति और विचारधारा को न्यायिक क्षेत्र तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *