गुरु पूर्णिमा पर महर्षि विद्या मंदिर में वृक्षारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
गुरु की महिमा व पर्यावरण संरक्षण का मिला संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गुरु पूर्णिमा पर महर्षि विद्यालय में वृक्षारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
छात्रों ने किया वृक्षारोपण, गुरुओं को किया नमन, गूंजे भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

गोंडा, 10 जुलाई 2025।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि विद्यालय समूह की इकाई महर्षि विद्या मंदिर, जानकी नगर, गोंडा में महर्षि जन जागरण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई।

वृक्षारोपण बना पर्यावरण जागरूकता का माध्यम

गुरु पूर्णिमा के अवसर को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से संपन्न कराया गया। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को समूहों में कक्षावार वर्गीकृत किया गया ताकि रोपण कार्य को सुव्यवस्थित किया जा सके। इस प्रक्रिया में विवेक पांडे, अवधेश पांडे, अजय कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कोमल तिवारी, पूजा पाठक, शिवम श्रीवास्तव, मालिनी श्रीवास्तव, बबिता श्रीवास्तव, देवनारायण द्विवेदी, सुरेश नारायण द्विवेदी, नलिनी बाजपेयी, अरुणलता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, अमिता पाल और वंदना सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने छात्रों को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण पर उनके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “वृक्ष जीवन के आधार हैं और इनका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

गुरु पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

वृक्षारोपण के उपरांत विद्यालय प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर्व महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्यान शिक्षक श्री अमर सिंह एवं शिक्षिका पूर्णिमा शुक्ला द्वारा गुरु पूजन एवं भावातीत ध्यान से हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने मां वीणापाणि सरस्वती को नमन कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आरंभ कीं।

छात्रों ने गुरु की महिमा को समर्पित एकल गीत, सामूहिक गीत, भजन, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किए, जो उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर गए। मंच पर विद्यार्थियों की प्रतिभा ने गुरु-शिष्य परंपरा की गहराई को सजीव कर दिया।

शिक्षकों ने बताया गुरु का महत्व

वरिष्ठ शिक्षकों देवेंद्र श्रीवास्तव, नलिनी बाजपेयी व सुरेश नारायण द्विवेदी ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरु ज्ञान का स्रोत हैं और जीवन में सफलता का मार्गदर्शन उन्हीं से प्राप्त होता है।

गुरु के बिना जीवन अधूरा: प्रधानाचार्य

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा, “बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति असंभव है। गुरु ही अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं।”

कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आनंद बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *