वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से मिले शिक्षक नेता, समस्याओं के  समाधान की मांग की, मिला आश्वासन
 देवीपाटन मंडल के शिक्षक प्रतिनिधियों ने की सौहार्दपूर्ण मुलाकात
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देवीपाटन मंडल गोण्डा के पदाधिकारियों ने सोमवार को नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक गोंडा गिरीश कुमार का स्वागत बैच अलंकरण एवं बुके भेंटकर किया। यह सम्मान मंडलीय शिक्षक नेता पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया, जिनकी अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर गंभीरता से वार्ता की।

वार्ता के दौरान पवन कुमार सिंह ने वेतन के तत्काल भुगतान, लंबित एलपीसी (लेटर ऑफ पर्सनल क्लेम) को शीघ्र भेजने व स्वीकार कराने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के अवशेष जीपीएफ के भुगतान, पेंशन पत्रावलियों को ट्रेजरी को भेजने, फॉर्म 16 का ब्लॉकवार वितरण सुनिश्चित कराने तथा मृतक शिक्षकों के परिजनों को जीपीएफ व जीआईएस के भुगतान जैसे अहम मुद्दे प्रमुखता से उठाए।

वित्त एवं लेखाधिकारी गिरीश कुमार ने शिक्षक नेताओं को भरोसा दिलाते हुए बताया कि अब तक 10 एलपीसी भेजी जा चुकी हैं, कुल 143 भेजनी हैं, जिनमें से 141 को स्वीकार करना शेष है। इनकी स्वीकृति के उपरांत ही वेतन बिल जनरेट हो सकेगा। उन्होंने शनिवार तक वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए बताया कि फॉर्म 16 की प्रिंटिंग चल रही है और शीघ्र ही सभी ब्लॉकों को भेज दिया जाएगा। साथ ही, सभी लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता, मंडल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, ब्लॉक मंत्री शरद कुमार शुक्ला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम जी वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, चंद्र कुमार सिंह, कन्हैया लाल तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष उदय भान वर्मा भी उपस्थित रहे।

यह मुलाकात शिक्षक हितों के प्रति सकारात्मक संकेत लेकर आई है और जल्द ही समाधान की दिशा में प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *