समाजवादी पार्टी का संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम गोंडा के रॉयल पैराडाइज में सम्पन्न, जिले भर में अलग अलग मार्गों से नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे सपाई
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर उमड़ा हजारों कार्यकर्ताओं का सैलाब, PDA को मजबूत करने का सभी ने लिया संकल्प
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 26 जुलाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में शनिवार को गोंडा के रॉयल पैराडाइज, मुन्नन खां चौराहा के निकट संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस (आरक्षण दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि 26 जुलाई का यह दिन ऐतिहासिक है। यही वह दिन है जब बड़ौदा नरेश छत्रपति साहू जी ने अपने राज्य में पिछड़ों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। अखिलेश यादव जी ने इस दिन को संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस घोषित कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को नई दिशा दी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अरशद हुसैन ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है, जिसे समाजवादी पार्टी और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मिलकर कभी सफल नहीं होने देंगे।

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अगर 2027 में अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है तो अभी से कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर प्रदेश में PDA स्कूल खोले जाएंगे और बच्चों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आरक्षण और संविधान पर हमला कर रही है, लेकिन 2027 में जनता इसका जवाब देगी।

पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला ने कहा कि आरक्षण की रक्षा के लिए सभी वर्गों को एकजुट होना होगा।
पूर्व प्रत्याशी संजय सविता विद्यार्थी ने पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में PDA को मजबूत करने की बात कही।

गोंडा सदर विधानसभा के प्रत्याशी सूरज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम का संचालन परवेज सलमानी ने किया और अंत में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन सोनू ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मंच पर मौजूद प्रमुख नेताओं में शामिल रहे:
कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी भगतराम मिश्रा,
पूर्व एमएलसी महफूज खान और रणविजय सिंह,
पूर्व प्रत्याशी विनोद शुक्ला,
राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां,
अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव रईस अहमद बब्बू,
बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अजय गौतम,
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह टिंटू,
महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अंजू वर्मा,
पूर्व महासचिव प्रमोद पांडे,
एडवोकेट नान बाबू यादव,
जिला महासचिव राजेश यादव,
नगर पालिका प्रतिनिधि डॉ. राशिद इकबाल,
कर्नलगंज से लेखराज यादव,
लोहिया वाहिनी के लालचंद गौतम,
जिला पंचायत सदस्य अमर यादव,
छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ सिंह,
तथा बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रधानगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल संगठनात्मक शक्ति का परिचायक रहा, बल्कि PDA को मजबूत करने और 2027 में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेने का एक सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।


रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *