धूमधाम से निकली शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा, महाकाल की विराट झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
— शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आज से, 6 अगस्त तक चलेगा आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति एवं पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा परिवार के तत्वावधान में आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा के पावन अवसर पर मंगलवार सांय नगर में भव्य निशान शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गोलागंज स्थित विनोद टॉकीज से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल शारदा मैरिज लॉन पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान उज्जैन से पधारी महाकाल की विराट झांकी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बनी रही। झांकी में आए कलाकारों द्वारा विशेष साज-सज्जा एवं जीवंत प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कोई भक्त शंखनाद कर रहा था, तो कोई झांझ-मंजीरा बजाकर शिव नाम की भक्ति में लीन था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। शोभायात्रा में परम श्रद्धेय श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय हो गया।

आज बुधवार 30 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं सांयकाल 7 से 10 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। 6 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, गौरव रस्तोगी, दीपक मराठा, सूर्य प्रकाश सोनी, देवेंद्र सोनी, आयुष सोनी, रविन्द्र सिंह, रमेश गुप्ता, शिव पंडित राजू सिंधी समेत दर्जनों लोग सक्रिय रहे। साथ ही महिलाएं भी आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल हुईं, जिनमें कनक लता सोनी, ममता सोनी, रंजना सोनी, माया सोनी, पूर्व सभासद वंदना गुप्ता, दीपा मल्होत्रा, रंजना रस्तोगी, पुष्पांजलि रस्तोगी प्रमुख रहीं।

.

नगरवासियों ने शोभायात्रा का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया और कथा में सहभागिता की अपील की। आयोजकों ने अधिक से अधिक भक्तों से शिव महापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *