जर्जर सड़क पर युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, चक्का जाम कर सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
गिन्नी नगर-चंपानगर-अल्लीपुर बाजार-अडवा घाट मार्ग की बदहाल हालत और गहरे गड्ढों से जूझ रही जनता की समस्याओं को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव व पीसीसी सदस्य अभिषेक तिवारी ‘नीरज’ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्लीपुर बाजार में चक्का जाम कर नायब तहसीलदार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

श्री तिवारी ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2022 में बनी थी और वर्ष 2027 तक अभियंत्रण विभाग की देखरेख में है। बावजूद इसके, हल्की बारिश में ही सड़क पर जलभराव हो जाता है और गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

उन्होंने कहा कि यह मार्ग बस्ती और सिद्धार्थनगर जनपद को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इस पर प्रतिदिन हजारों लोग गोंडा जिला मुख्यालय सहित अन्य जिलों की यात्रा करते हैं, लेकिन गहरे गड्ढों से सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क पर पानी है या पानी में सड़क।

श्री तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि आगामी सात दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेसजन पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बरकतुल्लाह खान, बब्बू सफीउल्लाह, वालीउल्लाह, छोटे नेता, विजय वर्मा, भोला वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, भोला पांडे, अशोक पांडे, अखिलेश मिश्रा, शहजाद, नेहा, इरफान, मोहम्मद खान, साल्तू, राजेश निषाद, विजय गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, गया प्रसाद यादव, डिंपल तिवारी, दिनेश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *