आर्ट एंड क्राफ्ट में दिखाई प्रतिभा, स्कूली बच्चों ने बनाया आदर्श गांव और राम मंदिर का मॉडल
– सोनबरसा के कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों की कला देख अभिभावक हुए गदगद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा/मनकापुर।
कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों ने अपनी अद्भुत कला प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होती। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत जहां एक ओर आदर्श गांव का मॉडल तैयार किया, वहीं दूसरी ओर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शानदार मॉडल बनाकर सभी को चौंका दिया।
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया न केवल बच्चों को पाठ्य ज्ञान दे रहे हैं, बल्कि उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उनके प्रेरणा से छात्र अध्ययन के साथ-साथ कूलर, पम्पिंग सेट, मिशाइल, रॉकेट, मोटर कार, डम्पर, जेसीबी मशीन, वेटलिफ्टर, ग्रास कटर आदि के मॉडल तैयार कर रहे हैं, जो बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
इसी क्रम में आकाश वर्मा, शिवांशु, शिवा, रामू, प्रमोद, मंजीत, वीरेंद्र समेत कई छात्रों ने मिलकर निरुद्देश्य पड़ी वस्तुओं का उपयोग करते हुए राम मंदिर और आदर्श गांव का मॉडल तैयार किया है, जो विद्यालय का प्रमुख आकर्षण बन गया है। इस रचनात्मक कार्य को देखने के लिए बच्चों के अभिभावक ही नहीं, आसपास के ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचकर बच्चों के कार्य की सराहना कर रहे हैं।
बच्चों की इस प्रतिभा को शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, देवेन्द्र प्रताप, अमर ज्योति, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती, पूनम यादव आदि ने मुक्तकंठ से सराहा है।
शिक्षकों का मानना है कि जब बच्चों को किताबी ज्ञान से इतर कार्य करने का अवसर दिया जाता है, तो वे अपनी वास्तविक प्रतिभा दिखाते हैं। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को आत्मविश्वास देने के साथ-साथ हीन भावना से भी दूर रखती हैं।
.
विद्यालय में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की यह पहल अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।



