अवैध शराब के खिलाफ दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई
लदईपुरवा व पुरे लेदई में छापेमारी, भट्ठी नष्ट, लहन और 40 लीटर कच्ची शराब बरामद
✍️ प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए लदईपुरवा (थाना धानेपुर) और पुरे लेदई (थाना परसपुर) में छापेमारी की। दोनों स्थानों पर अवैध शराब के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर मौके पर नष्ट की गई।
प्रथम कार्रवाई सुबह 6:48 बजे गिरद गोंडा क्षेत्र के लदईपुरवा गांव में की गई, जहां चढ़ी भट्ठी, करीब 300 किलोग्राम लहन, शराब बनाने के उपकरण तथा लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। टीम ने तुरंत भट्ठी को नष्ट कर दी और समस्त लहन को मौके पर नष्ट किया।
दूसरी कार्रवाई सुबह 7:45 बजे पुरे लेदई (परसपुर) में की गई, जहां पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने का एक और ठिकाना पकड़ा। यहां ड्रम, पाइप और शराब निर्माण के अन्य उपकरण पाए गए, जिन्हें जब्त कर नष्ट किया गया।
📌 जिला आबकारी अधिकारी बोले —
“शिकायतों के आधार पर दो स्थानों पर छापेमारी की गई। दोनों ही जगहों पर अवैध कच्ची शराब और लहन नष्ट किया गया। दो मुकदमे आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किए गए हैं।”
— प्रगल्भ लवानिया, जिला आबकारी अधिकारी, गोंडा
📸 कार्रवाई की तस्वीरें —
![]() |
|
---|---|
गिरद गोंडा: खेत में भट्ठी तोड़ते पुलिसकर्मी | पुरे लेदई: मकान के अंदर कार्रवाई करती टीम |
🗣️ ग्रामीणों में हलचल, प्रशासन की कार्रवाई की सराहना
अभियान के बाद स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा रही कि अवैध शराब का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अवैध कार्यों पर नकेल कसी जाएगी।
📞 सूचना दें, पहचान गोपनीय रहेगी
आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में अवैध शराब बनती या बिकती है, तो उसकी सूचना दें। नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



