जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण, दिये साफ-सफाई और पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News

गोंडा, 01 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की स्वच्छता, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि परिसर की साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक पटल पर नेम प्लेट लगाए जाने को अनिवार्य बताया ताकि आमजन को कर्मचारियों की पहचान में कोई कठिनाई न हो।

डीडीएमए कंट्रोल रूम में निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की और कहा कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को हर समय पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को त्वरित, सरल और प्रभावी सेवाएं मिल सकें। निरीक्षण के अंत में उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *