लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में शिक्षक-संघ चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त को होंगे मतदान
प्रो. जितेन्द्र सिंह बने चुनाव अधिकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 02 अगस्त 2025
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में शिक्षक-संघ के गठन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, शिक्षक-संघ के विभिन्न पदों पर चुनाव की प्रक्रिया आगामी 5 अगस्त से प्रारंभ होगी।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा 5 और 6 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कॉलेज के नेक कार्यालय में की जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है, जो सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक की जाएगी।
योग्य प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 13 अगस्त को अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान 20 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कॉलेज परिसर में कराया जाएगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा भी उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे से की जाएगी।
चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री, कोषाध्यक्ष तथा सदस्य कार्यकारिणी के पदों पर नामांकन किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए ₹3100, उपाध्यक्ष, सह मंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए ₹2100 तथा सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए ₹1100 नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।
चुनाव में कुल पदों की संख्या 09 होगी, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य के तीन पद शामिल हैं। इनमें से एक पद महिला शिक्षिका हेतु आरक्षित किया गया है तथा एक पद गत सत्र के मंत्री पदेन सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।
निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है ताकि एक सशक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायी शिक्षक-संघ का गठन सुनिश्चित हो सके।



