इफको के विशेषज्ञों ने किसानों को दी उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी
टिकरी बहादुरा (गोंडा) में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में 55 किसानों ने लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 01 अगस्त 2025
विकास खंड नवाबगंज के ग्राम टिकरी बहादुरा में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 55 किसानों ने प्रतिभाग कर नवीन कृषि तकनीकों व उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत इफको क्षेत्र अधिकारी, गोण्डा द्वारा की गई, जबकि अध्यक्षता प्रगतिशील किसान व समाजसेवी श्री पेशकार सिंह ने की।
इस अवसर पर इफको राज्य कार्यालय से पधारे उप महाप्रबंधक (विपणन) एस.के. वर्मा ने किसानों को इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो कॉपर, नैनो जिंक के उपयोग, लाभ और खेत में प्रभावी प्रयोग विधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को जैविक उर्वरक और जल विलेय उर्वरकों के महत्व को भी रेखांकित किया।
इफको एमसी के एसएमओ हर्षित रंजन एवं सीनियर एमडीए शशांक मिश्रा ने किसानों को कृषि रसायनों के सुरक्षित व प्रभावी प्रयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रदर्शन प्रक्षेत्र भी प्रदर्शित किया गया, जहां किसानों ने प्रयोग में लाई जा रही तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा।
कृषकों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन और समसामयिक कृषि नवाचारों से अवगत कराना था, जिसे आयोजकों ने सफलतापूर्वक पूरा किया।



