ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को मिलेगा निःशुल्क तिलहनी बीज मिनिकिट
कृषि विभाग की नई पहल : लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी से
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। किसानों को तिलहन फसल के लिए प्रोत्साहित करने और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने एक नई पहल की है। राज्य सरकार द्वारा जनपद गोंडा को तिलहनी फसलों के निःशुल्क बीज मिनिकिट उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें कृषि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को वितरित किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक (तिलहन एवं दलहन), उत्तर प्रदेश कृषि भवन लखनऊ के पत्रानुसार गोंडा जनपद को यह बीज मिनिकिट प्राप्त हुए हैं। शासनादेश संख्या 554/12-3-2025-1809489 दिनांक 10.06.2025 के तहत यह वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चूंकि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की संभावना है, ऐसे में ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से बीज वितरित किए जाएंगे।
बीज मिनिकिट की बुकिंग हेतु किसान 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पोर्टल http://agridarshan.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह पहल न केवल किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले तिलहनी बीज उपलब्ध कराएगी बल्कि प्रदेश में तिलहन उत्पादन को भी नई दिशा देगी।
– प्रेम कुमार ठाकुर
उप कृषि निदेशक, गोंडा



