गोंडा में आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई: 200 किलो लहन किया नष्ट, 25 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद

कोतवाली नगर के मजरेठिया, मुर्गहवा गांव में छापेमारी, आबकारी अधिनियम की धारा 60 में दर्ज हुआ मुकदमा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 6 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गोण्डा की टीम ने ग्राम मजरेठिया, मुर्गहवा (थाना कोतवाली नगर) में आकस्मिक दबिश दी। दबिश के दौरान मौके से करीब 200 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस संबंध में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया,

“जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और बिक्री पर पूरी सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। आज की कार्रवाई में भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद की गई है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा।”

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी आसपास अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और विभाग की सक्रियता से यह स्पष्ट संकेत है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *