यूरिया वितरण में देवीपाटन मंडल ने पार किया लक्ष्य, गोंडा जिला शीर्ष पर
सहकारी समितियों के माध्यम से 33,455 मीट्रिक टन के लक्ष्य के सापेक्ष 37,876 मीट्रिक टन का हुआ वितरण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। देवीपाटन मंडल में किसानों को उर्वरक की सुचारु आपूर्ति के लिए सहकारी समितियों की भूमिका एक बार फिर से सराहनीय साबित हुई है। मंडल के चारों जिलों—गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती—में अगस्त माह तक निर्धारित 33,455 मीट्रिक टन यूरिया के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 37,876 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य से कहीं अधिक है।
इस उपलब्धि में गोंडा जिला सबसे आगे रहा, जहां 9,387 मीट्रिक टन के लक्ष्य के सापेक्ष 14,201 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया। वहीं बलरामपुर में 6,160 टन लक्ष्य के मुकाबले 9,816 टन, बहराइच में 13,610 टन लक्ष्य के सापेक्ष 10,180 टन, और श्रावस्ती में 4,288 टन लक्ष्य के मुकाबले 4,388 टन यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया गया।
मंडल में 4,184 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी स्टॉक में उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता के अनुसार लगातार समितियों पर भेजा जा रहा है। सचिवों की कमी वाले क्षेत्रों में रोस्टर सिस्टम के जरिए सचिवों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए वितरण प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया गया।
किसानों से की गई अपील
किसानों से आग्रह किया गया है कि वे उर्वरकों का प्रयोग वैज्ञानिक और संतुलित तरीके से करें, ताकि मिट्टी की उर्वरता व स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सके।
उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता देवीपाटन मंडल, गोंडा अरविन्द प्रकाश ने बताया कि “किसानों को किसी भी स्थिति में खाद की कमी न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह से सजग और सक्रिय है। मंडल की सभी समितियों को लगातार स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों की मांग के अनुसार यूरिया का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।”



