सीडीओ ने की संभव अभियान व एफ.आर.एस.(चेहरा पहचान प्रणाली) की प्रगति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी बेलसर के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब*
अपेक्षित प्रगति न होने पर सीडीपीओ करनैलगंज का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश-सीडीओ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 14 अगस्त,2025*।
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संभव अभियान एवं चेहरा पहचान प्रणाली (F.R.S.) के प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी संबंधित विकास खण्डों के अधिकारियों कर्मियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जैन ने विकासखण्डों के प्रगति की की गहन समीक्षा। समीक्षा में एफआरएस में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण विकासखण्ड करनैलगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही गोण्डा एवं इटियाथोक के परियोजनाओं में पोषण ट्रैकर पर दर्ज कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या एवं ई-कवच पोर्टल पर एएनएम द्वारा पंजीकृत बच्चों की संख्या में असमानता पाए जाने पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार को निर्देशित किया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सैम (SAM) बच्चों का एनरोलमेंट एवं ट्रीटमेंट से संबंधित विवरण पोषण ट्रैकर तथा ई-कवच पोर्टल पर नियमित रूप से फीड किया जाय।

बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेलसर की अनुपस्थिति पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि संभव अभियान एवं एफआरएस की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी एवं जवाबदेह बनाया जाय। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *