Balmpure : आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इसी सिद्धांत के साथ आज दिनाँक 08 मई 2020 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से स्थानीय श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर (अग्रवाल भवन) में एक विशाल स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की बलरामपुर जिला इकाई एवं अग्रवाल सभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

 

कोरोना की इस महामारी के दौरान स्थानीय रक्तकोष में रक्त की कमी को देखते हुए बलरामपुर के स्वैक्षिक रक्तदानी एवं समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने अपने अथक प्रयासों के द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाया, जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने स्वयं भी 15वीं बार रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 24 यूनिट रक्तदान कराया गया, जिसमें निम्न लोगों द्वारा स्वैक्षिक रूप से रक्तदान किया गया।

*1- आलोक अग्रवाल*
*2- अविनाश पांडेय*
*3- अनुज कुमार अग्रवाल*
*4- अवनीश तिवारी*
*5- संदीप उपाध्याय*
*6- खेम चंद्र श्रीवास्तव*
*7- पंकज उपाध्याय*
*8- रवि तिवारी*
*9- कुमार पीयूष*
*10- मोहित कुमार*
*11- विशाल सिंह गांधी*
*12- आलोक श्रीवास्तव*
*13- नितिन अग्रवाल*
*14- वैभव त्रिपाठी*
*15- आशीष जैन*
*16- राहुल अग्रवाल*
*17- श्रीमती अरुणा पुन्या*
*18- आयुष अग्रवाल*
*19- यश अग्रवाल*
*20- निखिल आनंद*
*21- सूरज कुमार तिवारी*
*22- शशांक राजपूत*
*23- मनोज चौरसिया*
*24- दीपक गुप्ता*

इस रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से गोण्डा से आई BCT वैन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का समुचित प्रयोग करते हुए कुल 24 यूनिट रक्तदान कराया गया। शिविर में डॉo श्याम प्रकाश यादव, ऋषि राम मिश्रा LT, हिमांशु तिवारी काउंसलर, सौरभ श्रीवास्तव LT, सुधांशु तिवारी एवं विकास सिंह का विशेष सहयोग स्थानीय रक्तकोष से रहा। अग्रवाल सभा के सचिव मनीष तुलस्यान एवं भवन अध्यक्ष विनोद बंसल, यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

समस्त रक्तदानियों को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं ब्लड बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *