स्वतंत्रता दिवस पर विकास भवन में लहराया तिरंगा, देशभक्ति के संकल्प के साथ बंटी मिठाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को विकास भवन परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सुबह ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराया। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक चंद्र शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला समन्वयक जे एन राव, नाजिर सुधीर सिंह, राजकुमार लाल, नितिन श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस मौके पर सभी को स्वच्छता, सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज़ादी केवल एक दिन का जश्न नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी है जिसे हमें पूरे वर्ष निभाना चाहिए। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में देश की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए योगदान देने का प्रण लिया।
पूरा कार्यक्रम सौहार्द, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ।



