मेडिकल स्टोर पर इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
गोंडा। जिला अस्पताल के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर पर इलाज के दौरान शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई। अचानक हुई मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मेडिकल स्टोर पर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय जिला अस्पताल के सामने बने एक मेडिकल स्टोर पर ही दवाएं और इंजेक्शन दिए जा रहे थे। इलाज के दौरान ही मरीज की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बिना उचित चिकित्सकीय परामर्श के गलत तरीके से इलाज किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल के सामने लंबे समय से मेडिकल स्टोरों पर इलाज का खेल चल रहा है, लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। इस घटना के बाद लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।



