25 अगस्त को होगा एमएस पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण, डीपीओ को मिले विशेष निर्देश
बाल विकास विभाग में होनी है तैनाती
अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में दिया जाना है नियुक्ति पत्र
फिर बाद में नियुक्ति पत्र पाने वाली सुपरवाइजरों के लिए जिलों का होगा आवंटन
किस जिले में तैनाती मिली है इसके लिए दोबारा होंगे आदेश और जारी होगी जिले वार तैनाती की सूची
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। प्रदेश सरकार ने हाल ही में चयनित मुख्य सेविकाओं (एमएस) की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संबंध में बाल विकास विभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकारी निर्देशों के मुताबिक नियुक्ति पत्रों का वितरण राजधानी लखनऊ में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा, जबकि जिलों में यह कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न कराया जाएगा। संभावना है कि यह बड़ा कार्यक्रम 25 अगस्त को आयोजित होगा।
सूत्रों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची सभी जिलों को ई-मेल के माध्यम से भेज दी गई है। जल्द ही औपचारिक आदेश भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अस्थायी नियुक्ति पत्र वितरण के बाद ही अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की जाएगी।
चिकित्सीय परीक्षण और पुलिस सत्यापन अनिवार्य
डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपने-अपने जिलाधिकारियों को अवगत कराएं और चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination) तथा पुलिस सत्यापन हर हाल में अगले दो दिनों में पूरा कराएं। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।
लखनऊ से भी मिलेगा नियुक्ति पत्र
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कुछ जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सीधे लखनऊ से वितरित किए जाएंगे, जबकि अन्य जिलों में यह प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी होगी।
गोंडा में 37 मुख्य सेविकाओं की सूची
जिला गोंडा के लिए विभाग को 37 मुख्य सेविकाओं (एमएस) की सूची उपलब्ध कराई गई है। प्राथमिक जांच और सत्यापन की जिम्मेदारी विभाग को सौंपी गई है। खास बात यह है कि सूची में दर्ज सभी अभ्यर्थियों का गृह जनपद गोंडा ही है।
सरकार ने इस कार्य को “अत्यंत आवश्यक एवं अत्यावश्यक” श्रेणी में रखते हुए अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद गोंडा समेत प्रदेशभर में मुख्य सेविकाओं की तैनाती का रास्ता साफ हो जाएगा।
प्रदेश में 2425 नई सुपरवाइजरों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश में चयनित हुई नई मुख्य सेविकाओं (सुपरवाइजरों) को जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा-2022 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसमें कुल 2536 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जिनमें से 2425 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
निदेशक के आदेश के अनुसार नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से संपन्न होगा। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य परीक्षण शासन स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से कराने का निर्देश जारी किया गया है।
नियुक्ति पत्र उसी जिले में वितरित किए जाएंगे, जहां अभ्यर्थी की नियुक्ति होगी। संबंधित जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य समय पर पूरा हो। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नियुक्ति दी जाएगी।
निदेशालय ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Examination) की प्रक्रिया तुरंत पूरी कराई जाए, ताकि मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम समय पर संपन्न कराया जा सके।



