शॉर्ट हज यात्रियों का चयन पूर्ण, अग्रिम धनराशि जमा करने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ी

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोण्डा।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने अपना नया परिपत्र जारी कर दिया है। इसके तहत सभी प्रोविजनली चयनित हज यात्रियों के लिए अग्रिम धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर अब 25 अगस्त, 2025 कर दी गई है। यात्रियों को अग्रिम राशि 1,52,300 रुपये जमा करनी होगी।

इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि शॉर्ट हज के लिए आवेदन करने वाले सभी यात्रियों का कुर्रा (डिजिटल रैंडम चयन) हो चुका है और उनका चयन सुनिश्चित कर लिया गया है।

धनराशि जमा करने की व्यवस्था

  1. चयनित यात्री निर्धारित राशि ऑनलाइन https://hajcommittee.gov.in वेबसाइट और हज सुविधा एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
  2. राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पे-इन-स्लिप के जरिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में भी जमा की जा सकती है। इसके लिए वेबसाइट पर प्रत्येक कवर नंबर के सामने बैंक रेफरेंस नंबर उपलब्ध है।

जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य
राशि जमा करने के बाद प्रत्येक यात्री को —

  • रसीद/पे-इन स्लिप,
  • स्वहस्ताक्षरित हज आवेदन पत्र,
  • घोषणा पत्र,
  • पासपोर्ट संबंधी घोषणा पत्र,
  • तथा मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाणपत्र (निर्धारित प्रारूप पर) —

हज कमेटी ऑफ इंडिया पोर्टल पर अपने लॉग-इन आईडी से अपलोड करना होगा। यह दस्तावेज 30 अगस्त, 2025 तक डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उ0प्र0 राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में भी जमा किए जा सकते हैं।

मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला स्तर पर मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाणपत्र समय पर जारी करें, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गोण्डा रमेशचन्द्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे समयसीमा का पालन करते हुए अपनी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *