अतुल श्रीवास्तव (गोण्डा)

Gondanews:लाकडाउन मे.फंसे मजदूरो से.भरी गाडी सं. 09501 श्रमिक स्पेशल भरूच रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म संख्या एक पर आई, *उक्त गाडी के रैक में 24 कोच संलग्न थे* , उक्त श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रसाशनिक व्यवस्था में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मियों व बल सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी सभी दिशा- निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का स्वयं पालन करते हुये एवं यात्रियों से भी उक्त नियमो का पूर्णतः पालन_ _कराते हुए स्टेशन व प्लेटफार्म पर चारो तरफ से घेराबंन्दी कर एकल रास्ता का निमार्ण कर निकास द्वार पर रस्सी व फ्लोरेंस टेप से बैरिकेटिंग कराते हुये स्थानीय जिला चिकित्सा प्रशासन द्वारा गोण्डा, व अन्य नजदीकी व समीपवर्ती जिलो के *कुल 1221* मजदूर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई, सभी का तापमान सामान्य पाया गया। सभी श्रमिक यात्रियों को सिविल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए खाद्य एवं पेय पदार्थ सोशल डिस्टैन्सिंग बनाते हुये वितरित किया गया, स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में जिला व सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को *कुल 50 परिवहन बसों* के माध्यम से आग्रिम गन्तव्य के लिए गोण्डा स्टेशन से सकुशल ले जाया गया।_
_उपरोक्त कार्यवाही के दौरान ससुआ/रेसुब. गोण्डा श्री बिपिन कुमार सक्सेना साथ स्टाफ, रेसुब. पोस्ट गोण्डा के निरीक्षक प्रवीण कुमार साथ अन्य अधिकारीगण व स्टाफ, रेसुब./पोस्ट बहराईच के निरीक्षक भरत प्रसाद साथ स्टाफ, रेसुब./पोस्ट बलरामपुर के निरीक्षक गजेंद्र सिंह मीणा साथ स्टाफ, गोण्डा पर ड्यूटीरत आरपीएसएफ/4 वाहिनी ’’सी’’ कम्पनी के अधिकारी व स्टाफ, एसआईबी, सीआईबी/गोण्डा, *रेसुब. के कुल अधिकारी व स्टाफ 75 से 80 की संख्या में* एवं राजकीय रेलवे पुलिस गोण्डा के प्रभारी निरीक्षक मय स्टाफ कुल 50 की संख्या में, अन्य रेल प्रसाशन, जिला मजिस्ट्रेट श्री नीतीन बंसल, पुलिस अधीक्षक/गोण्डा श्री राजकरण नैयर के साथ बाहुल्य संख्या में स्थानीय पुलिस बल व चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे, सभी कार्यवाही शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराया गया। उक्त श्रमिक स्पेशल गाडी सं 09501 का खाली रैक समय 14:00 बजे रेलवे स्टेशन गोण्डा से ठीक हालत में प्रस्थान कर गई।_

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *