लिखी सफलता की नई इबारत, मिली बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका की जिम्मेदारी
बोलीं बेटियाँ की पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया से खुला करियर का रास्ता, बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी सरकार के प्रयासों को सराहा — जिला पंचायत सभागार में हुआ नियुक्ति पत्र वितरण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
सपनों को हकीकत में बदलने वाली कहानियां अक्सर दूसरों को भी प्रेरित करती हैं। गोंडा जिले की 37 बेटियों ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया है। कड़ी मेहनत और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया का परिणाम यह रहा कि इन सभी का चयन बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) के पद पर हुआ।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित भव्य समारोह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस खास मौके पर बेटियों की आंखों में सपनों की चमक और चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था तो चेहरों पर भविष्य के लिए उम्मीदों की रोशनी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, वहीं गोंडा सहित प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर सांसदों, विधायकों, जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को यह सौभाग्यपूर्ण क्षण सौंपा।

बेटियों ने जताया सरकार के प्रति आभार

नवचयनित मुख्य सेविकाओं ने अपनी सफलता का श्रेय पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया को देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभाग के प्रयासों की सराहना की।

  • रुपाली शुक्ला बोलीं— “परिवार का साथ और मेहनत रंग लाई। यह पल मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा है।”
  • सपना मौर्य ने कहा— “सरकारी नौकरी पाना हमेशा मुश्किल लगता था, लेकिन निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ने हमें यह अवसर दिया। अब समाज की सेवा करना हमारी पहली जिम्मेदारी होगी।”
  • सरिता पासवान ने भावुक होकर कहा— “गरीब परिवार से हूं, संघर्षों के बाद यह मुकाम मिला है। यह अवसर हमें बिना किसी दबाव और अनुचित प्रभाव के मिला, इसके लिए आभारी हूं।”
  • शमा परवीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा— “आज मेरा नहीं, पूरे परिवार का सपना पूरा हुआ है। इस नौकरी से हमें आर्थिक मजबूती और समाज सेवा का अवसर मिलेगा।”

जिले का बढ़ाया मान

जिन बेटियों का चयन हुआ उनमें रुपाली शुक्ला, मंजू मौर्य, सपना मौर्य, सरिता पासवान, नेहा परवीन, अनुपम मिश्रा, रंजन सिंह, नीलू, प्रीति भारती, रागिनी देवी, किरण देवी, पिंकी सिंह, शशिबाला सिंह, प्रीति सिंह, दिव्या पाठक, सोनी तिवारी, प्रियंका मिश्रा, सविता त्रिपाठी, गायत्री, सृष्टि पांडेय, हिमानी पांडेय, तसमिया, शाइली, निधि पांडेय, कोमल श्रीवास्तवा, ज्योति वर्मा, हर्षिता सिंह, रिम्पी सिंह, प्रीति पांडेय, शमा परवीन, गरिमा त्रिपाठी, नेहा, दीपिका पांडेय, लक्ष्मी यादव, शिवानी साहू, मीनाक्षी सोनी और मानसी शुक्ला शामिल हैं।

इनकी सफलता ने न सिर्फ परिवारों बल्कि गांव और पूरे जिले का मान बढ़ाया है। समारोह में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों के बीच सभी का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *