जिला स्तरीय कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा की चमक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ के निर्देश पर पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में जिला स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, नोडल अधिकारी अर्चना चौरसिया और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगीत गायन, नृत्य एकल समेत 12 विधाओं में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियों से मंच पर उत्सव का माहौल बना दिया। निर्णायक मंडल में नीतू खत्री, गीता त्रिपाठी और श्वेता भदौरिया ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की।
विजेताओं को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी अर्चना चौरसिया ने किया। कला उत्सव में जिला समन्वयक उत्तम कुमार मल्ल और सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी सुदीप पांडेय भी मौजूद रहे।



