राहुल गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। वात्सल्य संस्था के सक्षम परियोजना के तत्वाधान मे शनिवार को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मे आशा बहुओं का एक दिवसीय सेवा प्रदाता का प्रशिक्षण किया गया ।
कार्यक्रम मे क्षेत्र की 42 आशा बहुओं ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे परियोजना प्रबंधक भुसावल सिंह एवं ट्रेनर नीलिमा गुप्ता ने प्रतिभागी आशा बहुओं को
सेवा प्रदाताओं को अपने क्षेत्र से संबंधित नई जानकारी, सरकारी नीतियों और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया तथा सेवा प्रदाताओं को नए कौशल सिखाना और उनके मौजूदा कौशल को बेहतर बनाने एव सेवा प्रदान कर के बारे मे जागरूक किया साथ ही गुणवत्ता, सुरक्षा, बाल सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे मे जागरूक करते हुए पल्स पोलियो, सिकिल सेल एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया ।
सभी आशाओं ने बताया कि ऐसे मुद्दे हमारे जीवन और हमारे समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं प्रशिक्षण में समुदायिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार ,अनूप मौर्य शोभिका मिश्रा, सीमा वर्मा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेंद्र कश्यप मौजूद रहे।



