दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
परसपुर (गोण्डा) : थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम बकवा आटा में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता रिमझिम बानो पत्नी शहजाद अहमद ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में शहजाद अहमद पुत्र गुलाम अली से हुई थी। शादी में पिता द्वारा सामर्थ्यानुसार दान-दहेज देने के बावजूद ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे।
पीड़िता ने बताया कि 26 अगस्त की रात करीब 8 बजे पति शहजाद, जेठ अरमान, जेठानी गुड़िया और अन्य परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने साफ कह दिया कि यदि वह पांच लाख रुपये नकद लेकर आएगी तभी उसे घर में जगह मिलेगी।
इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



