प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ, ग्रामीण बच्चों को मिलेगा तकनीक आधारित शिक्षा का लाभ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में सोमवार को स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। पंख संस्था और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर के सहयोग से निर्मित इस आधुनिक कक्ष का शुभारंभ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह व पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि आरके सिंह ने कहा कि यह पहल बच्चों को तकनीक आधारित शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीण अंचल के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा प्रणाली का लाभ मिलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. समय प्रसाद पाठक ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता के साथ-साथ सीखने की रुचि भी बढ़ेगी।
पंख संस्था की प्रेसिडेंट आरती थापा ने बताया कि संस्था का लक्ष्य ग्रामीण विद्यालयों को तकनीक और संसाधनों से सशक्त बनाकर बच्चों का भविष्य संवारे। संस्था की ओर से स्मार्ट क्लास में 50 राइटिंग चेयर और 65 इंच की एलईडी स्क्रीन यूपीएस सपोर्ट के साथ स्थापित की गई है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। बच्चों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब पढ़ाई और अधिक रोचक व आनंददायक हो जाएगी।
स्थानीय अभिभावकों ने संस्था व प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगा। आयोजन की देखरेख पंख की सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजमंगल सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी व अरविन्द पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्र, पत्रकारों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रभारी बीएसए व अन्य गणमान्य।
फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते प्रभारी बीएसए आरके सिंह व बीईओ डॉ. समय प्रसाद पाठक।
मौजूद गणमान्य



