राहुल गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रसौली निवासी एक किसान के खाते से एक ही दिन मे तीन बार मे एक लाख की नगदी निकल गयी.
पीड़ित ने मामले की सूचना बैंक प्रबंधक और कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सफदरगंज के कस्बा रसौली निवासी मो0 इमरान पुत्र निजामुद्दीन जो पेशे से किसान है तथा बैंक आफ बदौड़ा शाखा बाराबंकी मे किसान का खाता संचालित है गत 5 सितंबर को बारह रबी उल अव्वल की छुट्टी होने के बाद भी पीड़ित के खाता संख्या ************517 से तीन बार मे मोबाइल नम्बर 8777609496 से 50 हजार, 48 हजार व दो हजार कुल एक लाख रुपये निकल गये। पीड़ित के मोबाइल पर आये मैसेज को देख पीड़ित के पैरो तले से जमीन खिसक गयी। जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल बैंक प्रबंधक और सफदरगंज पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल में किसी प्रकार की कोई कॉल नहीं आई और न ही उसने किसी को खाते से संबंधित जानकारी दी। इससे पहले भी एटीएम व बैंक खातों से पैसे निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक एव मुख्यमंत्री पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत की है।



