गोंडा जिले के गांधी पार्क में योग एथलीट्स की तैयारी जारी
योगासन कराने और सिखाने में ताकत झोंक रहे हैं योगाचार्य सुधांशु
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी पार्क में संचालित नियमित योग कक्षाओं में बच्चों को योगासन का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ने सचिव योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया यहां से तैयार हो रहे योग एथलीट्स का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करना है।योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन अनुशासन और समर्पण के साथ एडवांस योग आसनों का अभ्यास कराया जाता है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा निरंतर अभ्यास से उनकी शारीरिक लचीलापन, मानसिक एकाग्रता और प्रतियोगी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय और नियमित साधना ही सफलता की कुंजी है, जिससे ये बच्चे भविष्य में बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे I
कार्यक्रम में अनिका, रिषित, शिवा, शौर्य, श्रीम, आइरिन जो, पंछी, बिट्टू, अपर्णा, भार्गवी, काशवी, गौरी, खुशी, आदर्श, भाव्या, शिवांश, साक्षी, अक्षरा, कृष्णा, काव्या, शगुन, एकलव्य, नक्श, सिया, शांभवी, अयांश, अर्जुन, प्रज्वल सहित कई प्रतिभागी सक्रिय रूप से शामिल रहे।



