
अंबेडकरनगर: अकबरपुर शहर के शहजादपुर शिव बाला गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार।
तंबाकू गुटखा पाउच की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी शहर में इसकी जगह जगह धडल्ले से बिक्री हो रही है।गुटखा पाउच की बिक्री पर लगे प्रतिबंध की थोक विक्रेताओं के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। गुटखा पाउच की बिक्री पर पूर्ण रोक लगने के वावजूद शासकीय अमला भी इसकी रोकथाम में रूची नहीं ले रहे हैं।अंबेडकर नगर जिले मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिव बाला गुटखा फैक्ट्री पर धड़ल्ले से बिक्री की खबर पर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी हुई जहां पुलिस ने शिव बाला गुटखा के मैनेजर सहित तीन को गिरफ्तार किया सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान ने मीडिया को बताया कि इन सभी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई होगी दूसरी तरफ सांसद शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा की दबंगई का असली चेहरा सामने आया कवरेज के दौरान पत्रकार से बदतमीजी पर उतारू हुए बात बात पर पत्रकार को एसपी की धमकी देता रहा।
ऐ वही सुरेश वर्मा है जो कुछ दिन पहले पत्रकार से बदतमीजी के मामले में डीएम एसपी को देख लेने की धमकी दिया था शिरोमणि बर्मा जो कि श्रावस्ती जिले से बीएसपी के सांसद हैं। सांसद शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा अपने आवास से ही गुटके की सप्लाई दबंगई के बल पर करते हैं। शासन के द्वारा इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद यहां के फैक्ट्री के मालिक मनमाना दाम वसूल कर इसकी बिक्री कर रहे हैं। यहां पर तंबाकू गुटका पाउच की धूम से बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि प्रतिबंध के बाद इसके थोक भाव में दो से तीन गुना तक वृध्दि हो चुकी है। गुटखा ले जाने वाले व्यापारियों ने बताया कि सुरेश वर्मा अपने निवास स्थान से ही गुटखे की सप्लाई करते हैं।
अँशुमालि कान्त चतुर्वेदी



