सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में ‘निवेदिता डिजिटल लाइब्रेरी’ का कुलपति ने किया उद्घाटन
कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से बढ़ेगी उपयोगी किताबों तक बेटियों की पहुंच
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज गोंडा में शनिवार को निवेदिता झा की स्मृति में स्थापित “निवेदिता डिजिटल लाइब्रेरी” का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इसके बाद कॉलेज ऑडिटोरियम में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्ष  रंजना बंधु ने कुलपति को बुके देकर स्वागत किया तथा वाणिज्य विभाग के डॉ. डी. कुमार ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
संगीत विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. मनीषा सक्सेना, किरण पांडेय और जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। उप प्राचार्या डॉ. नीलम छाबड़ा एवं डॉ. हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कॉलेज के इतिहास, उपलब्धियों तथा डिजिटल लाइब्रेरी की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी।
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग की छात्राओं ने डॉ. अमिता श्रीवास्तव के निर्देशन में काव्य पाठ प्रस्तुत किया। योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने अद्भुत सेमी क्लासिकल योगा डांस पेश किया। वहीं संगीत विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. मनीषा सक्सेना, किरण पांडेय और जया त्रिपाठी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने मनमोहक पारंपरिक लोकगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि वाइस चांसलर प्रो. रवि शंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पुस्तक ज्ञान और शिक्षा का साधन है, जबकि पुस्तकालय ज्ञान एवं शिक्षा का केंद्र है।” उन्होंने निवेदिता डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ पर कॉलेज प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी।
इस दौरान प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव ने कुलपति को मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कुलपति ने महाविद्यालय में स्थापित रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफएम का भी निरीक्षण किया और स्टूडियो में साक्षात्कार दिया। उन्होंने रेडियो स्टेशन की तारीफ करते हुए महाविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने पूरे महाविद्यालय का भ्रमण किया, विभागों का निरीक्षण किया और छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इस दौरान प्राचार्या ने उन्हें शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ से परिचित कराया।


। कार्यक्रम का संचालन मोनिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के अनेक गणमान्यजन और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें  शिक्षिका रंजना बंधु, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पांडेय, अनु उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडेय, डॉ. तन्वी जायसवाल, राजेश मिश्रा, डॉ. डी. कुमार, सुबेंदु वर्मा, डॉ. कुमकुम सिंह, डॉ. विमला, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, हिमांशी मिश्रा, अरविंद पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, गंगेश, तबरेज मंसूरी, लक्ष्मी यादव, दिनेश श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, ननकू, कृष्ण कुमार, रमेश, राम अचल समेत समस्त ज्ञानस्थली परिवार शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *