हिंदी दिवस पर योग शिविर: निरोगी जीवन और भाषा संरक्षण का संकल्प
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर “योग: समाज और स्वास्थ्य” विषयक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने किया।
योगाचार्य ने उपस्थित योग साधकों को सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, भुजंगासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन और सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। साथ ही उन्होंने उचित दिनचर्या, संतुलित आहार-विहार और षट्कर्म क्रिया की जानकारी भी दी।
अपने संबोधन में योगाचार्य ने कहा कि “योग हमारे सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी है। इसके नियमित अभ्यास से शरीर निरोगी बनता है और मानसिक शक्ति भी बढ़ती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह योग और दिनभर कर्मयोग को अपनाना चाहिए।”
हिंदी दिवस के संदर्भ में योगाचार्य ने सभी साधकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्र की पहचान है। उन्होंने सभी से हिंदी और भारतीय भाषाओं के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लेने का आह्वान किया।
शिविर में प्रमुख रूप से शिव पूजन, अश्वनी कुमार, मनीष दूबे, डॉ. टी.पी. जयसवाल, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, डॉ. शिव प्रताप वर्मा, विजय श्रीवास्तव, शमीम खान, सत्येंद्र, संदीप, संतोष, रूपाली टंडन, प्रतिभा, प्रमिला, रश्मि टंडन, नित्या सिंह, दीप्ति टंडन, पूनम दूबे, बिंदु पांडे, आभा गुप्ता, मनीषा और सरोज सहित बड़ी संख्या में योग साधक मौजूद रहे।



