आजाद समाज पार्टी भाई चारा जिला महामंत्री अशफाक उर्फ गुड्डू बाराबंकी से पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए छोटी सी राहत सामग्री लेकर गए और वहां बांटा।उनकी इस छोटी सी पहल से पूरे बाराबंकी जिले का नाम ऊंचा हुआ है और उन्होंने कर दिखाया कि धर्म जाति नहीं होती सबसे बड़ी इंसानियत होती है।उनका स्वागत आजाद समाज पार्टी कार्यालय बेगमगंज में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर किया इस मौके पर वसीह हैदर मंडल संयोजक अयोध्या,आमिर सुहेल जिला संयोजक,अनुज कुमार जिला संयोजक, शमीम विधानसभा संयोजक,अमरेश कुमार विधानसभा संयोजक हैदरगढ़,मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



