पोषण माह पर स्वास्थ्य शिविर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं का सम्मान
*स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*
*स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एवं महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*
*कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री, विधायक तथा डीएम ने बच्चों को “पोषण पोटली” को किया वितरित*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
नगरपालिका मैरिज हाल, नवाबगंज में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच, एनीमिया परीक्षण, पोषण परामर्श, टीकाकरण और दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा सांसद एवं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक रमापति शास्त्री, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र सिंह, डीआईओ एनआईसी व अन्य प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं और महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को “पोषण पोटली” भी वितरित की गई, जिसमें पौष्टिक खाद्य सामग्री और जागरूकता से जुड़ी जानकारी शामिल थी।

सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि “महिला सशक्तिकरण और पोषण आपस में गहराई से जुड़े हैं। जब महिला स्वस्थ होगी तभी परिवार और समाज स्वस्थ रह सकता है।” वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से समन्वित प्रयास करने की अपील की।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जनजागरूकता और सामुदायिक भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *