20 सितंबर को दो घंटे बिजली कटौती, कई इलाकों की आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड ने जिलेवासियों को अलर्ट करते हुए आगामी 20 सितंबर को दो घंटे की निर्धारित बिजली कटौती की जानकारी दी है। निगम ने बताया है कि 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोंडा पर 33 केवी बसबार का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस वजह से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
अनुरक्षण कार्य के दौरान 33 केवी अम्बेडकर चौराहा, 33 केवी आवास विकास, 33 केवी कोर्ट, 33 केवी अस्पताल, 33 केवी बेलसर और 33 केवी लौवाटेपुरा फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। इसका सीधा असर हजारों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे तय समय में धैर्य और सहयोग बनाए रखें। साथ ही जरूरत के हिसाब से वैकल्पिक इंतजाम पहले से कर लें ताकि अचानक असुविधा न हो। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि अनुरक्षण कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।



