उमाकांत राव मसौली संवादाता

आपको बता दे पूरा मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर मे स्कूल गये अनुसूचित जनजाति मंगता बिरादरी के चार बच्चो के गायब होने से हड़कंप मच गया परेशान परिजनों ने थाने मे बच्चो के लापता होने की तहरीर दी है।
बताते चले कि गुरुवार की सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी पिंटू का 9 वर्षीय पुत्र ठुन्नी 6 वर्षीय शनी व विपिन का 8 वर्षीय पुत्र अंकित व 5 वर्षीय राज गांव मे ही स्थित स्कूल मे पढ़ने के लिए गये थे जो वापस नही आये घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरु की लेकिन बच्चो का पता नही चल सका। परेशान हाल परिजनों ने थाना सफदरगंज मे बच्चो के लापता होने की तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार लापता बच्चे भीख मागने का कार्य करते है जो प्रमुख चौराहो एव बाजारों मे अक्सर भीख मांगते रहते थे। बहरहाल बच्चो का पता न चलने से हड़कंप मचा हुआ है परिजनों के मुताबिक बच्चे शाम तक हमेशा वापस आ जाते थे लेकिन गुरूवार की सुबह जब से बच्चे घर से निकले है वापस नही लौटे है। परिजनों की तहरीर पर सफदरगंज पुलिस चौराहो एव बाजारों मे लगे सीसीटीवी कैमरो के जरिये बच्चो की तलाश मे जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर बच्चो की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *