इस बार भी एक नवम्बर से शुरू होगी धान खरीद एमएसपी में 186 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी
गोंडा जिले में 99 क्रय केंद्रों को मिल चुकी है डीएम की स्वीकृति, किसानों को मिलेगी राहत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। धान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया गया है। अब किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 186 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मूल्य मिलेगा। सामान्य धान का भाव 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का भाव 2383 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। गोंडा जिले में धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू होकर 29 फरवरी 2026 तक चलेगी। प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
इस वर्ष जिले में धान खरीद का लक्ष्य 1,18,000 मीट्रिक टन रखा गया है। इसके लिए खाद्य विभाग ने छह सरकारी एजेंसियों— खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, मण्डी परिषद, नैफेड और यूपीपीसीयू— को जिम्मेदारी सौंपी है। हर एजेंसी अपने-अपने क्षेत्रों में क्रय केंद्र संचालित करेगी।
धान खरीद के लिए इस बार जिले में 99 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर किसानों को बैठने, पीने के पानी और तौल की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन ने बिचौलियों पर सख्ती बरतने और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए निगरानी समिति भी गठित कर दी है।
सरकारी केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के धान नहीं खरीदा जाएगा। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्रों, सहकारी समितियों अथवा स्वयं खाद्य विभाग की पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
धान खरीद का भुगतान किसानों के सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को लागू किया गया है। अब किसानों को बिचौलियों या देर-सबेर के झंझट से मुक्ति मिलेगी। धान तौलने के 72 घंटे के भीतर भुगतान उनके खाते में पहुंच जाएगा।
“जिले में धान खरीद एक नवम्बर से शुरू होगी। किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रय केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। सभी किसानों से अपील है कि वे समय रहते पंजीकरण करा लें और सरकारी केंद्रों पर धान बेचकर एमएसपी का लाभ प्राप्त करें।”
-प्रज्ञा मिश्रा, डिप्टी आरएमओ
विभाग की तरफ से किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें उचित समय पर अपनी उपज बेचने और भुगतान पाने में कोई परेशानी न हो।



