विधायक बावन सिंह ने किया सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारंभ, किसानों को दी सहफसली खेती की सलाह

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
सहकारी गन्ना विकास समिति मैज़ापुर में सोमवार को समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारंभ कटरा बाजार के लोकप्रिय विधायक बावन सिंह ने किया। विधायक ने उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन डॉ. आर.बी. राम तथा जिला गन्ना अधिकारी गोंडा सुनील कुमार सिंह के साथ फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ल, समिति सचिव डॉ. राम मिलन तथा चीनी मिल मैज़ापुर के जी.एम. (केन) भी मौजूद रहे।

मेले का निरीक्षण करते हुए उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और कर्मचारियों को गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ. आर.बी. राम ने किसानों को शरदकालीन गन्ना बुवाई के लाभ बताए और अधिक क्षेत्रफल में गन्ने के साथ मसूर, मटर, लाही, गेहूं तथा आलू जैसी सहफसली खेती अपनाने का आग्रह किया।

यह सट्टा प्रदर्शन मेला 29 सितंबर तक चलेगा। समिति सचिव डॉ. राम मिलन ने बताया कि मेले में बनाए गए सर्किलवार काउंटरों पर राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों के साथ चीनी मिल के कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ल ने किसान भाइयों से अधिकाधिक संख्या में मेले में पहुंचकर अपने सर्वे/सट्टा का परीक्षण कराने तथा किसी भी आपत्ति की दशा में लिखित शिकायत अपने गन्ना पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *