एफएलएन व एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण संपन्न
एफएलएन के चतुर्थ बैच में 104 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण…
*एफएलएन प्रशिक्षण से आएगा शिक्षा में सुधार*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा/झंझरी! विभागीय निर्देश के क्रम में एफएलएन व एनसीईआरटी के पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के अंतिम यानी पांचवे दिवस का प्रशिक्षण सोमवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा के हाल में संपन्न हुआ। पंचम दिवस के प्रशिक्षण की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई तत्पश्चात एफएलएन व एनसीईआरटी की अवधारणा एनईपी 2020 शिक्षक की भूमिका व जिम्मेदारी भाषा की नींव संख्याओं की समझ खेल आधारित व गतिविधि आधारित शिक्षण का परिचय आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी, एनसीईआरटी द्वारा एससीईआरटी की मदद से तैयार कक्षा 3 की तीन पुस्तकों गणित मेला, वीणा एवं संतूर के पाठ्यक्रम एवं बदले गए और जोड़े गए पाठों पर चर्चा के साथ हीं शिक्षक संदर्शिका कार्यपुस्तिका के प्रयोग के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी ।

इस अवसर पर प्रशिक्षक ऋचा सिंह एआरपी अंग्रेजी, नरेंद्र गुप्ता एआरपी गणित, नीतू सिंह एआरपी विज्ञान एवं सन्दर्भदाता पंकज चौधरी व सौरभ गुप्ता के साथ रजनीकांत और गुलजार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *