चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश-डीएम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा, 22 सितम्बर 2025*।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चकबंदी से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी गांव चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत विचाराधीन हैं, उन सभी प्रकरणों को नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी एक महत्वपूर्ण राजस्व सुधार प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य भूमि के समुचित वितरण एवं विवादों में कमी लाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जिन गांवों में चकबंदी कार्य की प्रगति धीमी है, वहां विशेष अभियान चलाकर कार्य को गति दी जाए। साथ ही चकबंदी कार्यों से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए, पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि चकबंदी कार्य में सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुरूप संपन्न की जाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक जटिलता उत्पन्न न हो।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि ग्राम स्तर पर किसानों को चकबंदी की प्रक्रिया और उसके लाभों की जानकारी दी जाए, जिससे वे सक्रिय सहयोग कर सकें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्तर पर नियमित मॉनीटरिंग करते हुए चकबंदी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।



