सत्य, न्याय और समाजवाद की जीत है आज़म खान की रिहाई – मसूद आलम खान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। समाजवादी पार्टी के सचिव मसूद आलम खान ने वरिष्ठ समाजवादी नेता माननीय आज़म खान की रिहाई पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे “सत्य, न्याय और समाजवाद की ऐतिहासिक जीत” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि देश के हर उस नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है जो न्याय, समानता और सामाजिक समरसता में विश्वास रखता है।
मसूद आलम खान ने कहा कि आज़म खान की रिहाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सच्चाई को झूठ और साजिश से दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमों और सियासी साजिशों के जरिए आज़म खान की बुलंद आवाज़ को खामोश करने की कोशिश की गई थी, लेकिन न्यायालय ने सत्य का साथ देकर लोकतंत्र की गरिमा को सुरक्षित किया है।
उन्होंने आज़म खान को समाजवादी आंदोलन का मज़बूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर उपेक्षित, शोषित और वंचित वर्गों की आवाज़ उठाई है। उनकी रिहाई से समाजवादी आंदोलन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
अपने राजनीतिक सफर का ज़िक्र करते हुए मसूद आलम खान ने कहा कि उन्होंने भी एक कार्यकर्ता के तौर पर ज़मीनी मुद्दों को उठाया और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। “चाहे गाँव-गाँव जाकर समस्याएँ सुनना हो या सड़कों पर लोगों के हक के लिए आवाज़ बुलंद करना, मैंने हमेशा आज़म साहब के रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है। उनकी रिहाई ने हमारे इस संकल्प को और मजबूत किया है।”
उन्होंने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह केवल आज़म खान और उनके परिवार के लिए राहत नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास और गहरा करता है। उन्होंने कहा, “यह फैसला उन सियासी ताकतों के लिए सबक है जो सत्ता के दम पर सच्चाई को कुचलने की कोशिश करते हैं।”
अंत में मसूद आलम खान ने कहा कि आज़म खान की रिहाई सिर्फ एक व्यक्ति की आज़ादी नहीं है, बल्कि इंसाफ, एकता और समाजवाद की विचारधारा की जीत है। समाजवादी पार्टी उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएगी।



