दशम् राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” एवं “स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार” सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*
*जिला पंचायत परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं परामर्श के लिए लगाए गए स्टाल*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा, 23 सितम्बर 2025*।
दशवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर, गोण्डा में भव्य जागरूकता रैली तथा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और आयुर्वेद के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभागार में दीप प्रज्वलन कर “स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार” सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है, जो न केवल रोगों से मुक्ति दिलाती है बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखकर समग्र स्वास्थ्य प्रदान करती है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक स्वस्थ नारी ही एक स्वस्थ एवं समर्थ परिवार की नींव रख सकती है।

आयोजन स्थल पर जिला आयुर्वेद अधिकारी की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श के लिए स्टाल लगाए गए। इन स्टालों में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोग परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श, औषधि वितरण, पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी तथा योग व जीवनशैली में सुधार हेतु सुझाव दिए गए। महिलाओं के लिए विशेष जांच जैसे हीमोग्लोबिन, बी.पी., शुगर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में विभिन्न एससीपीएम कालेज गोण्डा के छात्र-छात्राओं, आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों, आयुष पद्धति के लाभों और नारी स्वास्थ्य के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी सहित विभाग के अन्य सभी डॉक्टर्स एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *