नवरात्र पर मिशन शक्ति के तहत 51 कन्याओं का पूजन, विधायक प्रतिनिधि व बीईओ ने बांटा प्रसाद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड बेलसर के प्राथमिक विद्यालय पूरे युगराज में नवरात्रि के अवसर पर 51 कन्याओं का पूजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कन्याओं के पूजन के बाद उन्हें प्रसाद और पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रितेश मोहन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय की 51 छात्राओं का पूजन और वंदन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि तरबगंज विनोद कुमार पांडेय ने स्वयं कन्याओं को प्रसाद वितरित कर आशीर्वाद दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर राम खेलावन सिंह ने कन्याओं को आशीर्वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ल तथा यूटा (यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन) गोंडा के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने सरकार की मिशन शक्ति योजना को नारी सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन कराने की अपील भी की।
प्रधान प्रतिनिधि शुभम उपाध्याय एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडेय ने विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बालिकाओं को विधायक जी की ओर से प्राप्त आशीर्वाद स्वरूप पारितोषिक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय लौव्वा टपरा के वरिष्ठ शिक्षक बंशीधर उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक रघुवर दयाल तिवारी, अमित यादव, विभा सिंह, प्रभा रानी, आनंद पांडेय, इंद्रदेव शुक्ला, राकेश वर्मा, आकांक्षा जायसवाल, रमेश शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, संजय सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरा माहौल धार्मिक आस्था और सामाजिक जागरूकता से ओतप्रोत नजर आया।



