*”UP ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025″ का जिला पंचायत अध्यक्ष तथा मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
*मेले में स्थापित विभिन्न विभागीय स्टॉल्स, स्वयं सहायता समूहों तथा महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई दुकानों का अधिकारियों ने किया अवलोकन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 09 अक्टूबर, 2025*।
जनपद में स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं कारीगरों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “UP ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र एवं आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा शशि भूषण लाल सुशील द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस मेले में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वयं सहायता समूहों विशेषकर अरगा ब्रांड स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट घरेलू उत्पाद, हस्तशिल्प, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री, हस्तनिर्मित वस्त्र, जैविक उत्पाद तथा अन्य स्वदेशी सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। इस मेले की खासियत यह है कि “करवा चौथ त्यौहार” के दृष्टिगत वहां पर स्टॉल पर बालिकाओं द्वारा महिलाओं के हाथ में तरह तरह के मेहंदी भी लगाया जा रहा है।

इस मेले के माध्यम से स्थानीय महिलाओं एवं कारीगरों को न केवल आर्थिक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, बल्कि उन्हें अपने उत्पादों के प्रचार और विपणन का भी अवसर प्राप्त हो रहा है।

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने मेले में स्थापित विभिन्न विभागीय स्टॉल्स, स्वयं सहायता समूहों तथा महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई दुकानों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके उत्पादों की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया एवं विपणन की जानकारी ली और उन्हें और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

उद्योग विभाग के जीएम, डीआईसी श्री बाबूराम ने बताया कि यह मेला न केवल स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अवधारणा को साकार करने का भी एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों जैसे उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, महिला, कृषि, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं, जो आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, उद्यमी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह मेला जनपदवासियों के लिए न केवल खरीदारी का अवसर है, बल्कि यह स्थानीय प्रतिभाओं, शिल्प एवं स्वदेशी उत्पादों को जानने और सराहने का एक अनूठा मंच भी प्रदान कर रहा है।

मेला आगामी 18 अक्टूबर,2025 तक गांधी पार्क परिसर में आयोजित रहेगा, जहां जनसामान्य प्रोत्साहित होकर स्थानीय उत्पादों को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *