गोण्डा में करवा चौथ पर्व का भव्य आयोजन, माँ भगवती मंदिर में हुआ सामूहिक पूजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda
गोण्डा। शुक्रवार 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पावन पर्व नगर में पूरे उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। बहराइच रोड स्थित माँ भगवती मंदिर में आयोजित सामूहिक पूजन-अर्चन ने पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। परंपरागत श्रृंगार और वेशभूषा में सुसज्जित सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन-अर्चन में भाग लेकर पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की।
सुबह से ही करवा चौथ के पर्व का उत्साह नगर में देखने को मिला। महिलाएँ परंपरा के अनुसार सूर्योदय से निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती रहीं। शाम होते ही माँ भगवती मंदिर में सामूहिक पूजन की तैयारियाँ शुरू हो गईं। मंदिर प्रांगण मंगलाचरण, भक्ति गीतों और कथा-पाठ की स्वर लहरियों से देर रात तक गूंजता रहा।
विशेष बात यह रही कि इस वर्ष मंदिर में आयोजित पूजन-अर्चन चंद्रदर्शन से पूर्व ही सम्पन्न कराया गया। महिलाओं ने श्रद्धा भाव से करवा माता की कथा सुनी और पूजन की परंपरा निभाई। चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा बाद में अपने-अपने घरों में करने का संकल्प लिया गया।
पूजन-अर्चन में नगर की अनेक महिलाएँ सम्मिलित हुईं। इनमें गरिमा भाटिया, साक्षी अरोरा, पूनम पासी, अमिता अलंग, निर्मला अनंग, रेखा भाटिया, किरन पासी, गीता, अलका चावला, मोना भाटिया, रूबी चावला, नीलू क्वोदरा, पूनम खत्री, श्वेता सरी सहित अन्य महिलाएँ भी शामिल रहीं। सभी ने श्रद्धापूर्वक व्रत और पूजन संपन्न कर परिवार की खुशहाली व पति की दीर्घायु की कामना की।
करवा चौथ का पर्व भारतीय संस्कृति की गहराई और वैवाहिक जीवन की पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व जहाँ पति-पत्नी के रिश्ते को और अधिक दृढ़ बनाता है, वहीं सामूहिक पूजन और उत्सव समाज में प्रेम, एकता और परंपराओं की धरोहर को भी जीवंत करता है।



