दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, खोया मंडी में छापेमारी की, 170 किलो खोया बस स्टेशन से बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा। दीपावली के मद्देनज़र बाजारों में मिलावटी मिठाइयों और नकली खाद्य पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। आयुक्त, उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त अजीत कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्रवाई हुई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ संजय सिंह के साथ विभागीय टीम ने नवाबगंज कस्बे की खोया मंडी में छापेमारी की। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी, तरबगंज के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह, अंकुर मिश्रा और मनीष कुमार मल्ल भी शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान टीम ने नगर पालिका क्षेत्र स्थित खोया मंडी से तीन विभिन्न दुकानों से खोया के नमूने संग्रहित किए। इसके अलावा, नगर पालिका में स्थित कस्तूरी स्वीट्स के कारखाने से दूध बर्फी का नमूना भी लिया गया। टीम ने तत्पश्चात बस स्टेशन क्षेत्र में भी निरीक्षण कर लगभग 170 किलो संदिग्ध खोया बरामद किया, जिसे गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरने के कारण मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
इस आकस्मिक कार्रवाई से पूरे नवाबगंज कस्बे और तरबगंज तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई मिलावटखोर व्यापारी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा ताकि मिलावटखोरों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और जनपद में केवल शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री ही उपभोक्ताओं तक पहुँचे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कहा है कि दीपावली जैसे बड़े पर्व पर खाद्य सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार मिठाई, दूध, खोया और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच करा रही है। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता तक मिलावट रहित, सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री पहुंचे।
इस कार्रवाई के बाद आम लोगों में विभाग की सक्रियता की सराहना की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से जनपद में शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *