Gondanewsपूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स के द्वारा श्रमिक स्पेशल के यात्रियों की सहायता की गई जिसमे यात्रियों को भोजन और जल मोहय्या कराया गया और सभी को Social Distancing का पालन कराया गया तथा लोगो की Thermal Scanning की गई।
मौके पर श्री आर.के.मीना (DOC स्काउट ), श्री दिव्य कृति कुमार ( स्काउट मास्टर ), प्रदीप विश्वकर्मा ( स्काउट मास्टर ), आशुतोष कुमार ( स्काउट मास्टर ), देवेंद्र कुमार ( स्काउट कब मास्टर ), एवम आशुतोष कुमार पाण्डेय ( राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट ) एवम अन्य स्काउट्स मौजूद रहे।
यह कार्यकम रोजाना प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे जिला संघ गोण्डा के सभी प्रतिष्ठित रेल अधिकारी के नेतृत्व से होता रहेगा और सभी को सुविधा प्रदान कर सहायता दी जायेगी ।



